गुजरता

गुजरता

अब कैसे जीऊँगा बिन तेरे,
गुजरता नहीं एक पल भी बिन तेरे,
वादा किया था,तूने नहीं जाएंगे तुझे छोड़कर,
तुमने तो वादा करके,वादा ही छोड़ दिया |

शिक्षा

शिक्षा

अंततः, वास्तविक अर्थों में शिक्षा ,
सत्य की खोज है।
यह ज्ञान और आत्मज्ञान से ,
होकर गुजरने वाली एक अंतहीन यात्रा हैं।

A . P . J . Abdul Kalam

बुखार,

बुखार,

'संता डॉक्टर साहब 2 साल,
पहले मुझे बुखार आया था,
डॉक्टर तो अब क्या,
संता आपने नहाने को मना,
किया था आज इधर से गुजर रहा,
था तो सोचा कि पूछता चलू,
अब नहा लूँ क्या |
'

रणक्षेत्र

रणक्षेत्र

मै जिन परिस्थितियों से ,
होकर गुजरा हु ,
उस परिस्थिति में मेरे शरीर ने ,
जिस प्रकार प्रतिक्रिया की है ,
वह किसी रणक्षेत्र से कम नही है I
Amitabh Bachchan

ख़ुशियाँ ,

ख़ुशियाँ ,

ख़ुशियाँ बटोरते-बटोरते एक उम्र गुजर गई…
बाद में पता चला ख़ुश तो वो लोग थे
जो ख़ुशियाँ बाँट रहे थे.
सुप्रभात